Posted on 27 Jan, 2019 12:56 pm

 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि खण्डवा शहर को रिंग रोड व बायपास की सौगात शीघ्र  मिलेगी। 

मंत्री श्री  सिलावट ने  कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में के आवेदन सभी से लें तथा उनकी पूरी जांच कराकर  पात्रतानुसार किसानों को योजना का लाभ दिलायें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पुलिस अधीक्षक को कहा  कि जिले को अवैध शराब व सट्टे की समस्या से मुक्ति दिलायें। उन्होंने अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य अधिकतम 3 दिन में किया जाये। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत कार्य हर हाल में समय पर पूरा करें ।  बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन चादर एवं कम्बल बदलवायें तथा चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सिविल सर्जन  को अस्पताल की पानी की टंकी माह में एक बार साफ करवाने और लेडी बटलर अस्पताल पहुंच मार्ग एक सप्ताह में सुधरवाने के निर्देश दिए।  

बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल अन्य  जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​