Posted on 13 Dec, 2017 2:20 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 13, 2017
 

बच्चे अभिभावकों के जीवन का आधार होते हैं। उनसे ही परिवार की खुशियाँ होती हैं। अक्सर गरीब परिवार केलिये बच्चे की बड़ी बीमारी का इलाज करवाना नामुकिन ही होता है। वे इसे अपना भाग्य समझने लगते हैं। जिया के प्रकरण में ऐसा नहीं है। बैतूल जिले में सारणी की 5 वर्षीय कु. जिया गरीब माँ की बच्ची है। उसकी माँ कपड़े की सिलाई का काम करके अपने बूढ़े माँ-बाप एवं जिया का पालन-पोषण करती है। जिया को हृदय की बीमारी थी। जिया की माँ अपनी बेटी की बीमारी से बहुत परेशान थी। मंहगा इलाज कराना उसके लिये संभव नहीं था। जिया की माँ को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य शिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की जानकारी मिली। उसने कोशिश की तो लोग मदद करने आगे आये। सरकार द्वारा जिया के हृदय का ऑपरेशन मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत नि:शुल्क करवाया गया।

जिया के हृदय का ऑपरेशन श्रीकृष्ण हृद्यालय नागपुर में करवाया गया। अब जिया अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी स्वस्थ जीवन जी रही है। उसकी माँ के दिल से यही दुआ निकल रही है कि मेरी जिया जिये हजारों साल।

सफलता की कहानी (बैतूल)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent