Posted on 18 Feb, 2021 5:12 pm

जन-जातीय वर्ग का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में

जन-जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि प्रदेश के जन-जातीय वर्गों का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसी के अनुरूप जन-जातीय क्षेत्रों में राज्य सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक समय पर पहुँचे। मंत्री सुश्री मीना सिंह बुधवार को उमरिया जिले के ग्राम पंचायत बड़वाही में प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

जन-जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 तक जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मंजूर कर दिये जायेंगे। जन-जातीय कार्य मंत्री ने बताया कि उमरिया जिले के जन-जातीय क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिये टंकी निर्माण और पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले की ग्राम पंचायत बड़वाही में प्रधानमंत्री आवास योजना में 300 आवास बनाये गये हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत भौतरा में 150 आवास तैयार किये गये हैं। उन्होंने इस मौके पर जन-सामान्य की समस्याओं को सुना और निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश