Posted on 20 Apr, 2020 7:54 pm

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में व्हील चेयर और स्ट्रेचर  सहित मरीज को सैनिटाइज करने की व्यवस्था अलग से की गई है । अत्याधुनिक एवं अपने तरह की सर्वप्रथम फुल बॉडी सैनिटाइजेशन यूनिट की स्थापना की गई है । फुल बॉडी सैनिटाइजेशन यूनिट को दो भागों में बनाया गया है । इसके एक हिस्से से साधारण व्यक्ति  निकलकर करीब 20 सेकंड में पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है। इसी के समानांतर लगे दूसरे चेंबर में व्हील चेयर और स्ट्रेचर पर आने वाले मरीज को पूरी तरह से सैनिटाइज करने की व्यवस्था है। जिले में अभी तक जितनी भी सैनिटाइजेशन यूनिट लगी हैं, उनमें कहीं यह व्यवस्था नहीं है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश