Posted on 20 Feb, 2020 11:37 am

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज होटल द करन में भारिया समाज को संबोधित करते हुये कहा कि समाज के उन्नति के लिये प्रयत्नशील रहें। उन्होंने समाज के सभी जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे 10 दिन के अंदर अलग-अलग गांवों की समस्याओं की सूची बनाएं ताकि उनका निराकरण कर भारिया जनजाति का विकास किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि आज के बच्चे समझदार है। पातालकोट में पहले के लोगों ने अनेक समस्याओं से जूझते हुये अपना जीवन गुजारा और अपने गांवों की रक्षा की। अब अभावग्रस्त परिस्थितियों से उबर कर विकास की ओर बढ़ने का समय है।

कार्यक्रम के पूर्व भारिया जनजाति समाज की संयोजक श्रीमती इंदिरा भारती और अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भारिया जनजाति की समस्या व उनके उत्थान के बारे में बताया और कहा कि भारिया जनजाति के विकास में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का अहम् योगदान रहा है। भारिया समाज के कार्यक्रम के दौरान जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, म.प्र.बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent