जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंडला सीवरेज परियोजना का निरीक्षण
Posted on 09 May, 2022 7:27 pm
जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने मंडला सीवरेज परियोजना के कार्यो का निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू की सहायता से मंडला में सीवरेज परियोजना पर काम किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में श्री ल्यूकास मेस, तकनीकी विशेषज्ञ रेनर क्रूस, सामाजिक विशेषज्ञ श्री खुमुजम खाबिलोंगत्शुप, वित्तीय विशेषज्ञ सुश्री जुलियाना और राहुल मनकोटिया शामिल हैं।
दल ने परियोजना में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आईपीएस और सीवरेज नेटवर्क के निर्माण कार्य को देखा। मंडला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजनान नाफडे ने दल को बताया कि नगर पालिका और एमपीयूडीसी समन्वय के साथ इस परियोजना पर काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू का प्रतिनिधि मंडल पिछले सप्ताह से मध्यप्रदेश दौरे पर है। केएफडब्लयू मद से मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सेंधवा और बड़वानी में सीवरेज परियोजना पर काम चल रहा है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश