Posted on 12 Apr, 2020 7:06 pm

आगर-मालवा जिले में लॉक-डाउन से प्रभावित आम जनता की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिये डाक विभाग द्वारा 'एनेबल पेमेंट सर्विस' शुरू की गई है। इसके लिये जिले में पोस्ट मास्टर श्री अजय बाफना द्वारा 40 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम गाँव-गाँव जाकर ग्रामीण जनता को 10 हजार रुपये तक के भुगतान मोबाइल के माध्यम से कर रही है।

यह सेवा उन बैंक खाता धारकों को दी जा रही है, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने इस पहल के लिये लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस अभिनव पहल से बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​