इंदौर शहर की बिजली माँग ने दो वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा
Posted on 31 Mar, 2022 6:57 pm
भीषण गर्मी में इंदौर शहर की बिजली माँग ने भी दो वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में शहर की बिजली माँग पौने पाँच सौ मेगावाट तक पहुँच गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मार्च में हमेशा ही शहर में बिजली माँग बढ़ी है। मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतम माँग 410 मेगावाट थी, मार्च के अंतिम दिनों में यह 475 मेगावाट के करीब पहुँच गई। पिछले दो दिनों में एक करोड़ एक लाख और एक करोड़ दो लाख यूनिट की आपूर्ति इंदौर शहर में की गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर के साथ ही कंपनी के बड़े शहरों उज्जैन, रतलाम, देवास और अन्य जिला मुख्यालय वाले शहरों में भी माँग एक माह पहले की तुलना में 15 फीसदी तक बढ़ी है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश