Indo-US ties strengthened further-भारत-अमेरिका के संबंध और ज्यादा मजबूत हुए
Posted on 25 May, 2016 7:58 pm
Indo-US ties strengthened further
Spirit of respect for all religions lauded
US Ambassador Shri Richard Verma meets Chief Minister Shri Chouhan
CM invites envoy to Global Investors Summit
Bhopal : Wednesday, May 25, 2016, 18:16 IST
US Ambassador in India Shri Richard R. Verma met Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today. Shri Verma held discussions on issues like economic investment, women's empowerment and religious freedom in Madhya Pradesh. The Chief Minister welcomed Shri Verma and members of embassy accompanying him.
Shri Chouhan informed that till a decade ago, Madhya Pradesh was among backward states of India. Now, the state is maintaining growth rate in double digit and probably the highest agriculture growth rate in the world.
The Chief Minister informed Shri Richard Verma that unprecedented water conservation works have been undertaken in Madhya Pradesh. Now, a target has been set to irrigate 60 lakh hectares. Availability of water has increased due to maintenance of small and big water structures and conservation of water.
Discussing community participation-based development, Shri Chouhan said that government and people work in tandem in the state. Referring to recently concluded Simhastha at Ujjain, the Chief Minister informed that due to cooperation of people 8 crore devotees visited Ujjain. He informed that a campaign will be launched with public cooperation to rejuvenate rivers. Rivers like Narmada do not draw water from glaciers and only vegetation is their source of life. Therefore, it has been decided that large number of saplings will be planted within one kilometer radius of both the banks of Narmada with people's cooperation. Farmers have been urged to plant saplings of fruit-bearing trees. They will be given compensation till these trees start bearing fruits.
The Chief Minister informed Shri Verma that simultaneously with Simhastha, a series of ideological seminars was held on global issues like climate change, global warming and religion for human welfare and value-based life. The series concluded with international Vichar Kumbh during Simhastha. Shri Chouhan informed that economic prosperity is necessary, but there are other norms also for happiness. Keeping this in view, a Happiness Ministry is being constituted.
Global Investors Summit at Indore
Referring to economic investment in the state, the Chief Minister informed that Global Investors Summit will be held at Indore on October 21, 22 and 23, 2016. Invitations are being sent to American investors. Shri Chouhan said that India and US have ideological similarities on several issues like climate change and terrorism. He said that Indo-US ties have strengthened further. Shri Chouhan urged for participation of US as partner of Global Investors Summit.
Immense possibilities in green energy sector
Shri Richard said that Indo-US ties have been cemented. Both countries wish to move ahead jointly in every sector. Lauding economic and social sector development in Madhya Pradesh, he said that there are immense possibilities to work jointly in clean and green energy sector. The Chief Minister informed that world's biggest ultra mega solar power plant of 750 MW capacity is being set up at Rewa. Asia's biggest 135 MW solar energy plant has already been set up in Neemuch. Rewa's plant would start functioning in next two years.
The Chief Minister also informed that a new policy has been chalked out keeping in view investment potential in defence production sector. Lauding the initiative, Shri Richard said that priority of defence production sector will increase further.
Shri Richard apprised himself of state government's strategies for simplification of processes for business and industry. The Chief Minister informed him that single-window system has been implemented for immediate land allotment, inspection of factories and completion of administrative formalities. He said that this has further increased investors' trust in the state government since they have got considerable help in setting up their projects.
Referring to state government's initiative on climate change issue, the Chief Minister informed that special attention has been paid to sustainable use of natural resources and promotion of organic farming. The government wishes to make Madhya Pradesh an ideal state for efforts to overcome climate change.
Discussing efforts for women's empowerment, Shri Chouhan informed that gender ratio in Madhya Pradesh is improving now. Mindset towards birth of girls has changed. The state government has made all arrangements for girls education, marriage etc. Women have been given 50 percent reservation in local bodies. Schemes like Ladli Laxmi have supported poor families. Percentage of institutional delivery has increased from 22 to 82 percent. Madhya Pradesh is the pioneer state in the country to undertake maximum women's empowerment initiatives.
Respect for all religions lauded
Discussing issue of religious freedom, the Chief Minister informed that festivals of all religions are celebrated at CM House. People of all religions and sects co-exist peacefully and are continuously carrying forward traditions of social harmony. He informed that Muslim community opened their houses and gave shelter to devotees in mosques when storm had suddenly struck Ujjain during Simhastha. Shri Richard lauded cultural diversity and communal harmony in the state.
Industries Minister Smt. Yashodhara Raje Scindia, Chief Secretary Shri Anthony de Sa, Principal Secretary Industries Shri Mohammad Suleman and Principal Secretary to CM Shri S.K. Mishra were also present on the occasion.
A.S.
भारत-अमेरिका के संबंध और ज्यादा मजबूत हुए
सर्वधर्म समभाव की सराहना
मुख्यमंत्री श्री चौहान से अमेरिकी राजदूत श्री रिचर्ड वर्मा की भेंट
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का दिया न्यौता
भोपाल : बुधवार, मई 25, 2016, 14:38 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ भारत में अमेरिका के राजदूत श्री रिचर्ड आर. वर्मा ने भेंट की। श्री वर्मा ने मध्यप्रदेश में आर्थिक निवेश, महिला सशक्तिकरण और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने श्री वर्मा और उनके साथ आये अमेरिकी दूतावास के सदस्यों का स्वागत किया।
श्री चौहान ने बताया कि एक दशक पहले तक मध्यप्रदेश को भारत के पिछड़े राज्यों में गिना जाता था। आज प्रदेश दो अंक में विकास दर बनाये हुए है और संभवत: विश्व में सबसे ज्यादा कृषि विकास दर वाला राज्य है।
मुख्यमंत्री ने श्री रिचर्ड वर्मा को बताया कि जल-संवर्धन के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व काम हुआ है। अब 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये छोटी-बड़ी जल-संरचनाओं को सहेजने और पानी बचाने से जल की उपलब्धता बढ़ी है। इसका सकारात्मक प्रभाव कृषि क्षेत्र पर पड़ा।
श्री चौहान ने जन-सहभागिता आधारित विकास के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में सरकार और समुदाय मिलकर काम करते हैं। हाल में उज्जैन में हुए सिंहस्थ महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार और लोगों के परस्पर सहयोग से आठ करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आये। उन्होंने बताया कि जल्दी ही नदियों को जीवन दान देने का अभियान भी जन-सहयोग से चलाया जायेगा। नर्मदा जैसी नदियाँ जो ग्लेशियर से पानी नहीं लेती उनके लिये वनस्पति ही जीवन स्त्रोत है। इसीलिये यह निर्णय लिया गया है कि लोगों की भागीदारी से नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर एक-एक किलोमीटर के दायरे में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जायेगा। किसानों से फलदार वृक्ष लगाने का आग्रह किया गया है। जब तक उनके पेड़ों में फल नहीं आते तब तक सरकार उन्हें मुआवजा राशि देगी।
मुख्यमंत्री ने श्री वर्मा को बताया कि महाकुम्भ के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, विश्व शांति, मानव जीवन के कल्याण के लिये अध्यात्म और मूल्य आधारित जीवन शैली जैसे वैश्विक विषयों पर विचार गोष्ठियों की श्रंखला चलायी गयी थी। इसका समापन सिंहस्थ महाकुम्भ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय विचार कुम्भ के रूप में हुआ। श्री चौहान ने बताया कि आर्थिक समृद्धि जरूरी है लेकिन प्रसन्न रहने के अन्य मापदण्ड भी है। इसे देखते हुए आनंद मंत्रालय भी स्थापित किया जा रहा है।
इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आर्थिक निवेश की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया कि 21, 22 और 23 अक्टूबर 16 को इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। अमेरिका के निवेश समुदाय को आमंत्रण भेजा जा रहा है। श्री
चौहान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे कई मुद्दों पर भारत और अमेरिका में वैचारिक समानताएँ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में और ज्यादा घनिष्ठता आई है। श्री चौहान ने अमेरिका को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्टनर देश के रूप में भाग लेने का आग्रह किया।
ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में है बहुत संभावनाएँ
श्री रिचर्ड ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में मजबूती आई है। दोनों देश हर क्षेत्र में साथ-साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि क्लीन और ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने की बहुत संभावनाएँ हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा 750 क्षमता मेगावाट का सोलर प्लांट रीवा में लग रहा है। एशिया का सबसे बड़ा 135 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट नीमच में स्थापित है। अगले दो साल में रीवा का प्लांट शुरू हो जायेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएँ देखते हुए नई नीति बना ली है। श्री रिचर्ड ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र की प्राथमिकता और बढ़ेगी।
श्री रिचर्ड ने व्यापार और उद्योग को सरल बनाने के संबंध में प्रदेश सरकार की रणनीतियों के संबंध में जानना चाहा। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्रदेश में उद्योगों के लिये भूमि आवंटन, कारखानों में निरीक्षण व्यवस्था और अन्य प्रशासकीय प्रक्रियाओं को अविलंब पूरी करने के लिये एकल खिड़की प्रणाली बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों का सरकार पर विश्वास भी बढ़ा और उन्हें अपनी परियोजनाएँ स्थापित करने में मदद मिली है।
मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की पहल की चर्चा करते हुए बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण दोहन और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। मध्यप्रदेश को जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाला आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं।
श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिये उठाये गये कदमों की चर्चा करते हुए श्री रिचर्ड को बताया कि प्रदेश में अब लिंगानुपात सुधर रहा है। बेटियों के जन्म के प्रति सोच बदली है। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी-विवाह के लिये राज्य की ओर से सभी इंतजाम किये गये हैं। स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं से गरीब परिवारों की बेटियों को सहारा मिला है। संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 22 से बढ़कर 82 हो गया है। मध्यप्रदेश महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे ज्यादा कदम उठाने वाला पहला भारतीय राज्य है।
सर्वधर्म समभाव की सराहना
मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री निवास में सभी धर्मों के त्यौहार मनाये जाते हैं। सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग आपस में मिल-जुल कर रहते हैं और सामाजिक सदभाव की परंपरा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के दौरान अचानक आये आँधी-तूफान से परेशान श्रद्धालुओं के लिये उज्जैन शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घर खोल दिये और मस्जिदों में भी आश्रय दिया। श्री रिचर्ड ने सांस्कृतिक विविधता और सर्वधर्म समभाव की सराहना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के. मिश्रा उपस्थित थे।
एएस
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश