Posted on 10 Mar, 2023 3:15 pm

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से श्रीलंका के भारतीय उच्चायुक्त श्री मिलिंदा मोरागोडा ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल एवं श्री मोरागोडा ने विभिन्न विषयों पर परस्पर चर्चा की।

राज्यपाल श्री पटेल ने उच्चायुक्त श्री मोरागोडा का स्वागत शॉल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया। राज्यपाल श्री पटेल को श्री मोरागोडा ने स्मृति स्वरूप श्रीलंका की चाय का बॉक्स भेंट किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent