Posted on 25 Jul, 2019 7:04 pm

मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की मदद से छिन्दवाड़ा शहर के खजरी गाढरी ढाना निवासी दिव्यांग रामदिनेश पाल स्वावलम्बी बन गया है। योजना में मिली एक लाख 55 हजार रुपये की मदद से उन्होंने छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में चाय की दुकान खोली है। वे दुकान में फोटोकापी का काम भी करते हैं। रामदिनेश अब किसी पर आश्रित नहीं है। वे अब 10-15 हजार रुपये सम्मानपूर्वक कमा रहे हैं।

पहले रामदिनेश के घर की माली हालत ठीक नहीं होने से वे 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई नहीं कर सके। दिव्यांग और बेरोजगार होने से वे अपने परिवार की मदद भी नहीं कर पा रहे थे। जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा कार्यालय में सम्पर्क करने पर उन्हें मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की छिन्दवाड़ा शाखा से आर्थिक मदद मिली।

छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग रामदिनेश के सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण लोग उसकी दुकान पर चाय पीने आते हैं। चाय की दुकान और फोटोकापी का काम रामदिनेश खुद करते हैं। इन दोनों काम में मदद के लिये उन्होंने एक महिला सहायिका को भी रोजगार दिया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent