Posted on 21 Jan, 2023 7:28 pm

भोपाल में पहली बार हो रहे विज्ञान महोत्सव में स्टूडेंट्स विलेज में बच्चों की शानदार क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों से आये स्टूडेंट्स ने अपनी जागरुकता और इनोवेटिव क्षमता के मुताबिक मॉडल्स तैयार किये और उनका प्रदर्शन विलेज में किया।

स्टूडेंट्स विलेज में विज्ञान के प्रति रूचि रखने वाले लोग पहुँचे और स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स देख कर सराहना की। इस दौरान किसी ने वॉटर हार्वेस्टिंग पर प्रोजेक्ट तैयार किया तो किसी ने प्लास्टिक रिसायकिल, सोलर एनर्जी, पवन चक्की और रोबोटिक्स एग्रो प्लांट्स आदि पर तैयार मॉडल्स को प्रदर्शित किया।

स्टार्टअप्स में दिखी युवाओं की सोच

विज्ञान महोत्सव के पहले दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र बना स्टार्टअप्स हब। इसमें मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न शहरों से लगभग 250 से अधिक इनोवेटिव आइडियाज पर कार्य कर रहे स्टूडेंट्स और कंपनियाँ अपने प्रोजेक्ट लेकर आए है। परिसर में कंपनियों ने अपने प्रोजक्ट और प्रोडक्ट को बड़े आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया है।

मैनिट के रोल्टा इन्क्यूबेशन सेंटर में कार्य करने वाले स्टूडेंट अमन कुमार पटेल और अनुज प्रजापति ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक एलाइंस कूकर तैयार किया। यह कूकर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑपरेट होता है। अनुज ने बताया कि कामकाज की भागदौड़ में कई बार हम अपने सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते, ऐसे में यह कूकर बेहतर अवसर है कि हम काम करते हुए भी बगैर बार-बार किचन में जाये खाना बना सकेंगे।

बच्चे की दिल की धड़कन की मिलेगी जानकारी

दिल्ली से आई प्रिंयका और उनकी टीम के सदस्यों ने प्रेगेनेंट लेडीज के लिए खास डिवाइस तैयार की है। यह डिवाइस 28 सप्ताह बाद प्रेगनेंट लेडी के पेट पर लगाने से रियल टाइम में बच्चे के दिल धड़कन और उसकी स्थिति मालूम चल सकेगी। प्रियंका ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का डेटा हम हमारे मोबाइल फोन पर एप के माध्यम से भी देख सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी लेबर प्रोगेस की मॉनिटरिंग का कार्य भी करता है।

हेल्थकेयर बेस्ड स्टार्टअप्स

हैदराबाद से आये अपूर्व राय ने हेल्थ केयर पर तैयार डिवाइस का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वे मूलरूप से इन्क्यूबेटर्स है और उनकी टीम हेल्थ सेक्टर में कार्य करने वाले स्टार्टअप्स को सपोर्ट करती हैं। वे कहते हैं कि अभी तक उनकी टीम ने 10 से अधिक स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है। वहीं, गुजरात से आये नाइपर इन्क्यूबेटर्स ने फॉर्मा, मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्टार्टअप्स से वन-टू-वन मीटिंग की।

एक्सपो बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

विज्ञान महोत्सव में देश और प्रदेश के विभिन्न विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों की उपलब्धियों पर केंद्रित एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं जहाँ केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उनकी उपल्ब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें ब्रम्होस वेपन सिस्टम, ब्रम्होस मिसाइल, सुपर 30 एयरक्राफ्ट फेस्टिवल में घूमने आये बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने है। इस दौरान बच्चों ने इसरो द्वारा प्रदर्शित चंद्रयान-1, मार्स ऑर्बिटर मिशन की बारीकियां भी समझी।

पहली बार वेयर हेंड सूट का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन की ओर से प्रदेश में बिजली की कार्य-प्रणाली को दिखाने के लिए खास मॉडल प्रदर्शित किया गया। इस मॉडल में मल्टी सर्किट मोनोपोल के अलावा खासतौर से तैयार किये गये वेयर हेंड सूट को प्रदर्शित किया। यह 400 किलोवॉट की चालू बिजली की तारों का मेंटेनेंस के समय बिजली कर्मचारियों द्वारा पहना जाता है। इस सूट में 75 प्रतिशत नोमेक्स और 25 प्रतिशत स्टेनस्टील फाइबर का इस्तेमाल किया गया।

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए परिसर में जनसंपर्क विभाग ने भी बड़ा स्टाल लगाया है, जहाँ अदभुत मध्यप्रदेश के दर्शन होते है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent