नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में 16 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाये गये
Posted on 24 Jun, 2024 5:49 pm
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-123 अमरवाड़ा (अजजा) में उप चुनाव के लिये प्राप्त सभी नाम निर्देशन-पत्रों की सोमवार को संवीक्षा (जांच) की गई। संवीक्षा में 16 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये। केवल एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकृत किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम वापस लेने की अंतिम तारीख बुधवार, 26 जून है। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश