Posted on 06 Jan, 2019 12:32 pm

 

राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) ने स्पष्ट किया है कि किसी भी भवन के शिलान्यास एवं लोकार्पण का पत्थर उसी भवन में लगता है। जब वल्लभ भवन विस्तार कार्य का भूमि-पूजन हुआ था, तब वह पत्थर वल्लभ भवन के पुराने भवन में रख दिया गया था। वल्लभ भवन विस्तार का कार्य पूर्ण होने के बाद उसे नये भवन में लगा दिया गया। नये भवन के एक ब्लॉक में लोकार्पण का पत्थर लगा है। दूसरे ब्लॉक में भूमि-पूजन का पत्थर लगाया गया है।

निर्माण कार्य के समय भूमि-पूजन के पत्थर को पुराने भवन में रखा गया था, जिसे निर्माण पूर्ण होने के बाद नये भवन में लगा दिया गया है, जिसके भूमि-पूजन के लिये यह पत्थर बना था। राजधानी परियोजना प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पत्थर को जिस भवन में होना चाहिये, उसी भवन में लगाया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश