Posted on 03 Dec, 2017 8:24 pm

हमर छत्तीसगढ़ योजना : अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के 511 पंच-सरपंच

 

रायपुर. 03 दिसम्बर 2017

दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के 511 पंच-सरपंच आज यहां अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इनमें बालोद के 216, बेमेतरा के 153 और दुर्ग के 142 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। दो दिनों के अध्ययन प्रवास के दौरान यह जंगल सफारी, मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पुरखौती मुक्तांगन, स्वामी विवेकानंद विमानतल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, साइंस सेंटर और छत्तीसगढ़ विधानसभा देखेंगे।

पंचायत प्रतिनिधियों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन आज नया रायपुर में जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। उन्होंने यहां आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। शाम को पुरखौती मुक्तांगन में पंचायत प्रतिनिधि लाइट एंड साउंड शो के जरिए छत्तीसगढ़ के विकास, इतिहास, पुरातत्व, संस्कृति, लोक कला और शासन की योजनाओं से परिचित हुए।

 साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent