रायपुर : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज जगदलपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे
Posted on 09 Nov, 2019 7:06 pm
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 10 नवम्बर रविवार को बस्तर और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सबेरे 10 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर जाएंगे और 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में लोक निर्माण और गृह विभाग की समीक्षा करेंगे।
मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 12 बजे जगदलपुर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम चार बजे दुर्ग विकासखंड के ग्राम जंजगिरी में आयोजित दीवाली मिलन एवं सम्मान समारोह शामिल होंगे। इसके बाद कार से रायपुर लौटेंगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़