Posted on 14 Dec, 2020 5:22 pm

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने यह निर्देश आज मंत्रालय में आयोजित  विभागीय योजनाओं की समीक्षा  बैठक में दिए। बैठक में  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान,  स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छवि  भारद्वाज, सीईओ आयुष्मान भारत, संचालक स्वास्थ्य, डॉ. सतीश कुमार तथा डॉ. हिमांशु जायसवार उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने  मुख्यमंत्री  द्वारा अगले सप्ताह में की जाने वाली विभागीय  समीक्षा के दृष्टिगत विभाग की योजनाओं की प्रगति की बिंदुबार  जानकारी ली और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।  

बैठक में  आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत प्रगति पर भी चर्चा की गई।  इसके साथ-साथ हेल्थ एंड वेलनेस, टेलीमेडिसन, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण, वित्तीय, मेडिकल कार्पोरेशन. आयुष्मान भारत, नि:शुल्क डायग्नॉस्टिक, नए चिकित्सक की भर्ती, विशेषज्ञों की भर्ती, मिलावट से मुक्ति अभियान, संबल के हितग्राहियों को प्रसूति सहायता का भुगतान, आगामी विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent