स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने यूनिसेफ के चार जन-जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Posted on 17 Sep, 2021 1:30 pm
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितम्बर को सुबह निवास कार्यालय से यूनिसेफ के द्वारा प्रदाय जन-जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वाहनों को यूनिसेफ की राज्य इकाई द्वारा कोविड टीकाकरण करवाने आम लोगों को दिए जाने वाले संदेशों को पोस्टर, डिजिटल डिवाइस से सुसज्जित किया है। इस अवसर पर आसान भाषा में लोगों को दी जाने वाली जानकारी और पेंपलेट आदि प्रचार सामग्री का भी मंत्री डॉ. चौधरी ने विमोचन किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि यह वाहन कोरोना टीकाकरण के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने और कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के संदेशों का ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल जिलों में प्रचार करेंगे।
इस अवसर पर संचालक आई ई सी श्री बसंत कुर्रे, यूनिसेफ प्रतिनिधि श्रीमती मोनिका मोर्या, संचालक एन एच एम डॉ. संतोष शुक्ला, उप संचालक स्वास्थ्य एवं प्रभारी आईईसी डॉ. श्रीमती अर्चना पुंडीर, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश