Posted on 13 Apr, 2020 7:31 pm

कोरोना वायरस संक्रमण में लॉक-डाउन के कारण ग्वालियर में भी अन्य शहरों की तरह गरीब-बेसहारा लोगों की जिला प्रशासन की प्रशासनिक टीम के जरिये भोजन एवं राशन पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। ऐसे समय में ग्वालियर सेवा समिति सामाजिक संकल्प के साथ यह सेवा कार्य करने के लिये सामने आई है। समिति के किचन में प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोगों के लिये स्वच्छ और पौष्टिक भोजन बनाया जा रहा है। अब तक भोजन के करीब 85 हजार पैकेट्स समिति द्वारा जरूरतमंदों को बाँटे जा चुके हैं।

ग्वालियर सेवा समिति भोजन निर्माण पर प्रतिदिन 60 से 70 हजार रूपये खर्च कर रही है। यह सारा खर्च समिति के सदस्य स्वयं और जन-सहयोग से वहन कर रहे हैं। समिति के किचन में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से भोजन बनाने का काम शुरू हो जाता है और रात 9 बजे तक निरंतर जारी रहता है। भोजन पैकेट में कभी रोटी तो कभी पूड़ी-सब्जी एवं पुलाव होता है। ग्वालियर सेवा समिति ने परामार्थ के इस कार्य के लिये 60 लोगों की टीम तैनात की है।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​