Posted on 25 Mar, 2022 6:23 pm

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना को नवीन स्वरूप देने के लिए आज मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक हुई।  बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल  और सामाजिक न्याय, नि:शक्त जन-कल्याण और  पशुपालन मंत्री  श्री प्रेम सिंह पटेल  ने चर्चा कर अपने सुझाव दिए। प्रमुख सचिव समाजिक न्याय श्री प्रतीक हजेला उपस्थित थे।

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि कन्या दान योजना को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, योजना का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे इसके लिए जरूरी सुझाव भी तैयार कर प्रस्तुत किए जाएँगे।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लक्ष्य और मंशा अनुसार समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, इसके लिए सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर सुझाव प्रस्तुत होंगे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent