Posted on 12 Apr, 2023 6:55 pm

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को नैक ग्रेड ए++ मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होने कहा है कि नैक ग्रेडिंग में विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड मिलना प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों का सुफल है।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि नैक की उच्च ग्रेडिंग ए++ प्राप्त करना विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, कार्य कुशल प्रबंधन और नवाचारों की उत्कृष्टता का प्रमाण है। नैक की उच्च ग्रेडिंग से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय पहचान मजबूत बनेगी। विश्वविद्यालय में उच्च अध्ययन के नये अवसर सृजित होंगे। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की संभावनाएँ बेहतर होगी। शोध परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहयोग और विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय बेहतर बनेगा। शैक्षणिक गतिविधियों में पारस्परिक समझ, सहयोग और सामंजस्य के अवसर विस्तारित होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent