Posted on 25 Oct, 2020 12:10 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विजय दशमी (दशहरा) पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की है।

राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि दशहरा का पर्व हम सभी को असत्य पर सत्य की और अन्याय पर न्याय की विजय का सन्देश देता है। हम सभी को पर्वों को आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाते हुये समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुरीतियों का परित्याग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब एवं दुःखी व्यक्तियों की सहायता कर हमें उनके जीवन में खुशियाँ लानी चाहिए।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रदेश ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण प्राप्त किया है। हमारे यहां ठीक होने वाले लोगो की दर काफी उत्साह जनक है, लेकिन फिर भी इसका मतलब यह नहीं कि महामारी का खतरा टल गया है। हम सभी को कोरोना से बचने के लिए बताये गये सभी उपाय जैसे मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार हाथ धोने की आदत डालनी होगी। जब तक बहुत जरुरी नहीं हो, भीड़ में नहीं जाएं। सदैव याद रखें, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नही।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent