रायपुर : शासकीय अरूंधति स्कूल के बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही का किया अवलोकन : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से की मुलाकात
Posted on 29 Nov, 2019 4:19 pm
नगरीय प्रशासन और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां विधानसभा परिसर में शासकीय अरूंधति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के लगभग 41 विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। विद्यार्थियों ने इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने विधानसभा स्थित ग्रंथालय, सेन्ट्रल हॉल, विधानसभा परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री बी.एल. वर्मा सहित सर्वश्री संतोष देवांगन, भरत दीवान, देवव्रत टोन्ड्रे और शैलेन्द्र धुरन्धर तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़