Posted on 07 May, 2020 6:39 pm

जिले की सीमा में  आने वाले लोगों की जानकारी त्वरित दें और सभी आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री इन्द्रजीत चंद्रवाल ने आज कोर कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले मजदूरों की सम्भावित सूची अनुसार मिलान करवाने और आने वाले का मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना सुनिश्चित करने कहा गया। सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित सभी क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के सम्बंध में भी चर्चा किया गया।

     बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से सीमा चेकपोस्ट में की जा रही स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे की भी स्थिति का संज्ञान लिए। आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु जिले में आ रहे ट्रकों के ड्राईवर और हेल्पर द्वारा प्रशासन के निर्धारित  नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं  इसकी सतत् निगरानी करने के निर्देश सबंधित अधिकारी को दिए। जिले के किसानों द्वारा अपनी सब्जियों को नष्ट करने की खबर पर सीईओ श्री चंद्रवाल ने कृषि-उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए कि विभाग के मैदानी कर्मचारियों को किसानों से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग देने के लिए निर्देश दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़