हरित चलति वाहन द्वारा फलदार, शोभादार, छायादार एवं औषधीय पौधे प्रदाय किये जायेंगे
Posted on 18 Jun, 2024 7:00 pm
सामाजिक वानिकी वृत्त, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मानसून सीजन में भोपाल तथा आसपास के क्षेत्रों में आम जन-मानस को पौधारोपण के लिये “हरित चलित वाहन’’ द्वारा भोपाल शहर तथा शहर से लगे क्षेत्रों में चिन्हित स्थान पर पौधों का विक्रय किया जायेगा।
वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल ने बताया कि पौधों का विक्रय सोमवार को नीलबड़, रातिबड़, नेहरू नगर, कोटरा, भदभदा, अशोका गार्डन, सेमरा, प्रभात पेट्रोल पम्प रायसेन रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में, मंगलवार को करोंद, बड़वाई, ईंटखेड़ी, अरवलिया, कर्राखेड़ा, गुलमोहर, शाहपुरा, त्रिलंगा, चूनाभट्टी एवं आसपास के क्षेत्रों में, बुधवार को आनंद नगर, कल्पना नगर, गोविंदपुरा, खजूरीकला, बागसेवनिया, कटरा हिल्स, 11 मील चौराहा, मण्डीदीप एवं आसपास के क्षेत्र, गुरुवार को गाँधी नगर, कोहेफिजा, लालघाटी, शांति नगर, मिसरोद, रापड़िया, जमुनिया, बंगरसिया एवं आसपास के क्षेत्र और शुक्रवार को कोलार, मंदाकिनी, चीचली बैरागढ़, गेहूँखेड़, बगरोदा, कंकाली मंदिर, सूखी सेवनिया, बैरसिया एवं आसपास के क्षेत्र में इस मानसून सीजन में अपने घर-आँगन, रिक्त भूमि पर पौधों का रोपण करें तथा उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित कर पर्यावरण संवर्धन में अपना पूर्ण योगदान दें।
वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल ने बताया कि सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक चिन्हित स्थानों पर विक्रय के लिये हरित चलित वाहन में पौधे उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि अहमदपुर एवं भदभदा रोपणियों से भी पौधे क्रय किये जा सकते हैं। पौधे विक्रय की दर 14 रुपये प्रति पौधा निर्धारित है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये मोबाइल नम्बर-9424796469 पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश