Posted on 19 Nov, 2019 5:31 pm

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण बीपीएल परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 नवंबर से महिला ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष केे अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिले के मूल निवासी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज की तीन फोटो और टिकिट साइज की एक फोटो के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ग्रामसभा द्वारा बीपीएल से संबंधित अनुमोदित सूची भी संलग्न करना होगा। आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। पात्र अभ्यर्थी जांजगीर जिला अस्पताल के समीप स्थित एसबीआई ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़