Posted on 28 Jul, 2021 3:00 pm

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर सभी वन कर्मियों, बाघों और प्रदेश के जंगलों से प्रेम और रूचि रखने वालों को शुभकामनाएँ दी हैं।

वन मंत्री डॉ. शाह ने अपने संदेश में सभी नगारिकों से वन्य-प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन में वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय भूमिका के निर्वहन का आव्हान किया है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि आगामी महीनों में होने वाले बाघों की गणना में वन विभाग के अमले और वन्य-प्राणी के संरक्षण में मददगार वन्य-प्राणी प्रेमियों के सहयोग से मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट श्रेणी में आएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent