Posted on 08 May, 2020 9:23 pm

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कोर कमेटी की बैठक लेकर जिले में लौटने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखने तथा क्वारेंटाईन सेंटर के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अन्य राज्यों के लिए बस्तर जिले से रवाना हो रहे मजदूरों की स्थिति का संज्ञान लिए। बैठक में सभी बार्डर पर विशेष निगरानी दल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी किए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को चेक पोस्टो में स्पीड तथा बी. सी. आर कीट की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए।

      सभी एसडीएम को सभी दूकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग, सेनेटाईजर की व्यवस्था व हाथ धुलाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही सेलून-ब्यूटीपार्लरो में शासन के निर्देशों का पालन हो इसकी जांच करने कहा गया। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने शहर में आटो में एक से अधिक सवारी पर रोक तथा आॅटो व टैक्सी जीपो का माल वाहक वाहन के रूप उपयोग की अनुमति की आड में सवारी ढोने पर कार्यवाही करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक की निर्देशित किए। संजय मार्केट में खरीदी करने आने वाले नागरिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिक निगम आयुक्त को निर्देश दिए। साथ ही सामानों की आपूर्ति में लगे वाहनों के अनलोडिंग में समय का पालन करवाने भी कहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री इन्द्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़