Posted on 13 Nov, 2017 7:00 pm

विश्व मात्स्यिकी दिवस 21 नवम्बर के पूर्व मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड-स्तर पर मत्स्य विकास गोष्ठी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें जिला एवं विकासखण्ड-स्तर पर मत्स्य सहकारी संस्थाओं, मछुआ समूह और मत्स्य-पालकों के लिए अलग-अलग एक-एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। गत 5 नवम्बर से आरंभ पखवाड़ा 20 नवम्बर तक चलेगा।

मत्स्य विभाग के अधिकारी संगोष्ठी में मत्स्य-पालन से संबंधित संस्थाओं, समूहों और पालकों को राज्य एवं केन्द्र शासन की योजनाओं, प्राथमिकता के क्षेत्र, मत्स्य बाजार आदि की जानकारी दे रहे हैं। संगोष्ठी में समूह चर्चा के साथ मत्स्य-पालक अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। इन अनुभवों से जहाँ नए मत्स्य-पालकों को मत्स्य-पालन के गुर सीखने को मिल रहे हैं, वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही संभव हो रहा है। संगोष्ठी के दौरान मत्स्य-पालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के आवेदन-पत्र भी लिए जा रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent