Posted on 11 May, 2020 10:14 pm

गुजरात के अहमदाबाद से छत्तीसगढ के श्रमिकांे को लेकर बिलासपुर आज पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायपुर जिले के श्रमिकों का भी आगमन हुआ । इस ट्रेन में रायपुर जिले के 5 श्रमिक भी पहुंचे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उनके स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें रायपुर जिला लाया गया। वे यहां 14 दिन की क्वरेंटाइन अवधि में रहेंगें।

कलेक्टर डाॅ.एस. भारती दासन ने इन श्रमिकों को बिलासपुर से लाने तथा समन्वय के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के विभागीय अधिकारी श्री प्रशांत साहू को नोडल अधिकारी बनाया था। नोडल अधिकारी के माध्यम से इन श्रमिकों को विशेष बस के माध्यम से रायपुर जिले लाया गया। इनमें से 4 श्रमिक धरसींवा विकासखंड के ग्राम कन्हेरा के थे। जिन्हें संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से यहां पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन में बनाये गए क्वरेंटाइन सेंटर में रूकाया गया। यहां इन श्रमिको के रूकने,निवास करने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इसी तरह रायपुर के एक श्रमिक को धरमपुरा के राधास्वामी सत्संग व्यास में 14 दिनों के क्वरेंटाइन अवधि मेें रहने की व्यवस्था की गई है।  इसी तरह इस बस में बलौदा बाजार - भाटापारा जिले के 7 श्रमिकों को भी लाया गया जिन्हें सिमगा के जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से क्वेरेंटाइन सेंटर भेजा गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़