Posted on 12 Dec, 2017 7:14 pm

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय-सीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। श्रीमती यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए छात्रावास के निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इन कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी देने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री रमेश थेटे ने बताया कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर तथा भोपाल में 500-500 सीटर बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में इंदौर में 500 सीटर बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के लिए अल्पसंख्यक बहुल कस्बे बुरहानपुर, खरगौन एवं श्योपुर में 100-100 सीटर छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। महू केंट, इंदौर में बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय परिसर में एक 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent