मंदसौर जिले में मृतक महिलाओं के परिवार को 4-4 लाख रूपये आर्थिक सहायता
Posted on 02 Jan, 2022 5:54 pm
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले के चंदवासा के समीप ग्राम तोलाखेड़ी में पानी में डूबने से 3 महिलाओं की दु:खद मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।
मंत्री श्री डंग ने तत्काल इस मामले में कलेक्टर श्री गौतम सिंह से चर्चा कर परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री डंग के निर्देश पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मंत्री श्री डंग ने कहा कि हादसा दु:खद है, मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश