दतिया जिले की वाहन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता
Posted on 28 Jun, 2023 4:26 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में लोडिंग वाहन के पानी में गिरने की घटना में पाँच लोगों के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। दतिया जिले के ग्राम बुहारा के पास नाले के ऊपर से गुजरते वक्त यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन से सतत् संपर्क में हैं एवं जो लापता हैं, उनकी सर्चिंग जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश