Posted on 11 May, 2020 10:28 pm

प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में कक्षा 9वीं में बालक एवं बालिका के 50-50 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा 24 मई दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से 05 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा संस्थावार केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर हेतु आर.पी.एस. ठाकुर, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर हेतु हरीश साहू, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर हेतु सविता पोया, सेंटमाईकल स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट कांकेर के लिए गीता राठौर को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।
कलेक्टर श्री चौहान ने सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज कराया जावे तथा हाथों की स्वच्छता हेतु परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष के बाहर अल्कोहल आधारित सेनेटाईजर अनिवार्य रूप से रखा जावे, साथ ही प्रवेश चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था में सामाजिक व शारीरिक दूरी रखने हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अनिवार्यतः पालन किया जाये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़