फाइलेरिया के विरूद्ध अभियान में सब निभाए सहभागिता : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
Posted on 10 Feb, 2023 3:51 pm
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की मौजूदगी में कटनी जिले के लगभग पाँच हजार नागरिक, छात्र-छात्राएँ, शासकीय कर्मी और जन-प्रतिनिधि ने फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली का सामूहिक सेवन किया।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने फाइलेरिया की बीमारी के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की और नागरिकों से दवा का सेवन कर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा गाँव-गाँव, गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गोली सेवन के तौर-तरीकों और जिला प्रशासन के क्विज कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिये सभी को सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश