भोपाल नगर में सुचारू पेयजल प्रदाय सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 16 May, 2022 2:19 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री वी.एस. चौधरी कोलसानी को कहा कि भोपाल शहर में सुचारू पेयजल वितरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ तत्काल सुनिश्चित करें। पाइप लाइन से संबंधित स्वच्छता और सुधार कार्य पूर्ण होते ही स्वच्छ पेयजल प्रदाय किया जाए। साथ ही टैंकरों के माध्यम से कॉलोनियों में नागरिकों के लिए पेयजल प्रबंध और की गई अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से आमजन को अवगत करवाये। आमजन को पेयजल की दिक्कत नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मुख्यमंत्री कार्यालय को देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सुबह श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण के दौरान नगर निगम आयुक्त को यह निर्देश दिए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश