Posted on 08 May, 2020 9:06 pm

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक जिला कार्यालय में ली। कलेक्टर ने कहा कि अन्य राज्यों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 14 दिन का क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्वारेंटिन सेंटर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित किया जाए। भोजन, स्वच्छता एवं चिकित्सा के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों को प्रवेश पास संबंधित एसडीएम द्वारा जारी किया जाएगा। अनावश्यक प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि अन्य राज्यों से प्राप्त सूचना के अनुसार श्रमिकों का आगमन लगातार बना रहेगा। अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं अन्य लोगों को क्वारेंटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने क्वारंटीन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया।

जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम क्वारेंटिन सेंटर में रोके गए श्रमिकों एवं अन्य लोगों के संबंध में जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा ने अन्य राज्यों एवं जिला जाने वालों के लिए जारी किए जा रहे अनुमति के संबंध से अवगत कराया। बैठक में कमेटी के सदस्य मौजूद थे ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़