सेवा शर्तों का क्रियान्वयन कराएँगे : कृषि मंत्री श्री पटेल
Posted on 07 Sep, 2021 2:50 pm
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने निवास कार्यालय पर मंगलवार सुबह कृषि संविदा अधिकारी/कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि नियुक्ति के समय जारी सेवा शर्तों का क्रियान्वयन कराएँगे। संघ ने मंत्री श्री पटेल को अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्ण करने का अनुरोध किया। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हितैषी है, कर्मचारियों के हित में ही निर्णय लिये जाएँगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश