Posted on 02 Feb, 2019 11:46 pm

 

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी से नई दिल्ली में सम्पन्न गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों ने भेंट की। श्री पटवारी ने एनएसएस के उद्देश्यों को समाज के लिये हितकारी बताते हुए दल के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

मंत्री श्री पटवारी ने एनएसएस के विद्यार्थियों से कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करें। साथ ही, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों के अनुसार भारतीय समाज के नव-निर्माण में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित करें।

एनएसएस दल के विद्यार्थियों ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पटवारी को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रो. रीना ताम्रकार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.के. विजय और समन्वयक श्री राहुल सिंह परिहार उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​