Posted on 29 Sep, 2021 4:00 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। श्री तोमर से आज आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की थी।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाएगा। इनकी उचित माँगों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। श्री तोमर ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है। इस बात का ध्यान हम सबको रखना है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent