Posted on 05 Apr, 2023 8:53 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ई-केवायसी एवं फार्म भरने के लिए लगाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया एवं शिविर में आई बहनों द्वारा भरे जा रहे फार्मो की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने स्वयं बहनों के फार्म भरे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, सुनिश्चित किया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विशेष शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा बहनों को मिले इसके लिए जिन वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं वहाँ प्रचार-प्रसार भी हो, जिससे सभी पात्र बहने योजना के फार्म भर सकें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने शिविर में बहनों के लिए बैठनें और पेयजल के साथ ही नास्ते की व्यवस्था भी की।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें 10 जून से सभी बहनों के खाते में एक हजार रूपये डाले जाएंगे। शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर गति से संचालित होते रहेगें। बहनें चिंता न करें उनके ई-केवायसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर में वार्ड 16 में सी.सी. रोड का किया भूमि-पूजन

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 16 स्थित न्यू कॉलोनी नं 3 में 3 लाख 50 हजार रूपये की लागत की सी.सी. रोड का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। सभी क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में मदद करें। एक भी पात्र बहन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। पार्षद श्री महेंद्र आर्य सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent