Posted on 11 Jul, 2019 5:42 pm

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने प्रदेश के बजट 2019-20 में किसानों को नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिये प्रोत्साहित किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि बजट में इसके लिये 271 करोड़ की व्यवस्था की गयी है। श्री यादव ने कहा कि विभागीय स्तर पर किसानों को नवकरणीय ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।

मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना को जनोन्मुखी बनाने के लिये 187 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिये सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने के प्रयास राज्य सरकार की सकारात्मक सोच के परिचायक हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent