Posted on 24 Jan, 2019 5:49 pm

 

प्रदेश के विदिशा और होशंगाबाद जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की आर्थिक मदद से करीब 190 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है। सड़क निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। विदिशा जिले में मंजूर हुए 5 सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। होशंगाबाद जिले में 5 सड़क मार्ग की टेण्डर प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। इन मार्गों के निर्माण के बाद यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

एनडीबी द्वारा होशंगाबाद जिले में शोभापुरा रेवा-वनखेड़ी मार्ग लम्बाई 14.70 किलोमीटर, शोभापुरा-भटगाँव मार्ग 13.60 किलोमीटर, शोभापुर-माचा-पचलावरा मार्ग 18 किलोमीटर, बाबई-सीरवाड-फुरतला मार्ग 13.60 किलोमीटर और सेमरी हरचन्द से पालादेवरी-सैनी-मिट्ठा बोरना-रिटालखापा-तेलसिर-महुआखेड़ा-खपरिया-खैरी-रानीगुहान-धपाड़ा-गजनई 20 किलोमीटर मार्ग को मंजूरी दी गई है।

इसी तरह, विदिशा जिले में देवपुर-मुगलसराय मार्ग 21.60 किलोमीटर, लटेरी-मुडेला-नजीराबाद मार्ग 23.80 किलोमीटर, कुल्हार पठारी व्हाया भाल बामोरा मार्ग 17.60 किलोमीटर, उदयपुर-बामोरा-पठारी-बीना नदी तक मार्ग 30 किलोमीटर और बेरखेड़ी-शायरबामोरा-परासी खामखेड़ा मार्ग 16.50 किलोमीटर को भी न्यू डेवलपमेंट बैंक द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। स्वीकृत किये गये सभी सड़क कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​