Posted on 19 Nov, 2019 5:44 pm

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के शिक्षित बेराजगार युवकों को प्लास्टिक प्रोसेसिंग व इंजीनियरिंग सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलरामपुर द्वारा विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेला सह कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर में 23 नवम्बर को पुराना जिला पंचायत बलरामपुर, राजपुर में 25 नवम्बर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष, शंकरगढ़ में 26 नवम्बर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष, कुसमी में 27 नवम्बर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष, रामानुजगंज में 28 नवम्बर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष एवं वाड्रफनगर में 29 नवम्बर 2019 को जनपद पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से आयोजित किया गया है।
    उक्त काउंसिलिंग में चयनित बेरोजगार युवकों को केन्द्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी संस्थान सिपेट संस्था रायपुर द्वारा रायपुर में 06 माह का निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण, निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान किया जाएगा। कुशल प्रशिक्षित युवा देश की विभिन्न प्लास्टिक उत्पादन कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। शत्-प्रतिशत रोजगार की संभावना वाले इस सेक्टर में न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण व आई.टी.आई प्रशिक्षित 18 से 35 वर्ष की उम्र में बेरोजगार युवक शैक्षणिक अंकसूची, फोटो, पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज लेकर काउंसिलिंग स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़