Posted on 20 May, 2022 8:04 pm

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का आयोजन 02 जून को जबलपुर में किया जायेगा। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम राज्यसभा सांसद श्री जे.पी. नड्डा के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगा। सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान चार जिलों- अनूपपुर, दतिया, बड़वानी एवं छतरपुर के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। राज्य-स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिले वर्चुअली जुड़ेंगे।

कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय समाचार चैनल, सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक आदि माध्यमों से होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent