Posted on 23 Sep, 2022 8:30 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के शुरूआती 6 दिन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 8818 शिविर लगा कर शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं में 45 हजार से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला, रतलाम, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और डिण्डोरी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में पहुँच कर ग्रामीणों को हितलाभ वितरित किए और उनसे संवाद भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन वंचित नागरिकों को दिलाने के लिये अभियान चलाया गया है, जो योजना में पात्र होते हुए भी अभी तक लाभ नहीं ले पाये हैं। उन्होंने कहा कि 45 दिन तक लगातार चलने वाले जन सेवा अभियान में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों के वार्ड और ग्राम पंचायतों में लग रहे शिविरों में मंत्रिगण, सांसद, विधायक और स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होकर नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं।

अभियान में नांमातरण, बंटवारा और सीमांकन प्रकरण भी होंगे निराकृत

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने की श्रंखला में राज्य सरकार ने नांमातरण, बंटवारा, सीमांकन तथा नक्शा शुद्धिकरण प्रकरणों को भी शामिल किया है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन निरंतर जारी है। शिविर में प्रमुख रूप से 36 जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुडें आवेदन आमजन द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे है। अब तक सर्वाधिक 24 हजार 807 आवेदन आयुष्मान भारत योजना के निराक्रत किये जा चुके हैं। अब तक प्रदेश के सतना जिले में एक हजार 927, धार में 12 हजार 278, छतरपुर में 730, खरगोन में 2 हजार 680, सिवनी में 1062, देवास में 1589, मुरैना में 931, मंदसौर में 293, दमोह में 296, सीहोर में 387, गुना में 532, नर्मदापुरम में 940, बड़वानी में 4 हजार 397, पन्ना में 1860, शाजापुर में 400, कटनी में 595, खण्डवा में 505, डिण्डोरी में 509, सिंगरौली में 2 हजार 322, नीमच में 177, राजगढ़ में 595, विदिशा में 547, छिन्दवाड़ा में 1105, अलीराजपुर में 762, भोपाल में 3 हजार 10, शिवपुरी में 133, रीवा में 616, सागर में 279, रतलाम में 129, जबलपुर में 141, शहडोल में 181 और सीधी जिले के 330 शिविरों में 180 नागरिकों के आवेदन निराकृत किये जा चुके है। शिविरों में प्राप्त शेष आवेदनों पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही की जा रही है ताकि नियमों की परिधि में आवेदकों को समुचित हितलाभ दिया जाना संभव हो।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में आयोजित शिविरों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, सहकारिता, मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास, जनजातीय कार्य, पुशपालन एवं डेयरी और वित्त विभाग से जुड़े आवेदन आम नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे है। इन विभागों के द्वारा अब तक 45 हजार 915 आवेदनों को निराकृत किया जा चुका है। अभियान में आयोजित इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर आमजन के आवेदन प्राप्त कर उस पर कार्यवाही कर आवेदक को हितलाभ प्राप्त करने के संबंध में समुचित मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent