Posted on 11 May, 2020 10:22 pm

कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन के निर्देश अनुसार धमतरी जिले से बाहर प्रदेशों में कमाने गए मजदूरों को वापस संबंधित जिले में लाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 11 मई से 17 मई तक अन्य राज्यों से जिले के मजदूर ट्रेन के जरिए वापस आएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने इन मजदूरों को राजधानी रायपुर स्थित रेल्वे स्टेशन से धमतरी जिले में लाकर उनके निवासी होने वाले तहसीलों में बने क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने के लिए श्रम पदाधिकारी श्री अजय हेमंत देशमुख को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 93298-30003 है। साथ ही समन्वय अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
    कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरिराम ध्रुव, मोबाईल नंबर 94252-09344 और कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा श्री पुरैना मोबाईल नंबर 98279-57670 की ड्यूटी 12 एवं 13 मई को लगाई गई है। इसी तरह कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी श्री जैन, मोबाईल नंबर 98261-36339 और अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी श्री बी.पी.पटेल मोबाईल नंबर 91312-66605 की ड्यूटी 14 एवं 15 मई को लगाई गई है। कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाय श्री आर.के.गर्ग मोबाईल नंबर 94064-37739 और उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री एम.एल.पॉल मोबाईल नंबर 94255-45727 की ड्यूटी 16 एवं 17 मई को लगी है। उक्त अधिकारी श्रम पदाधिकारी श्री अजय हेमंत देशमुख के निर्देशन में संबंधितों को उनके तहसील में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटरों तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर पहुंचाएंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़