विद्युत अनुपलब्धता और कम वोल्टेज से प्रभावित क्षेत्रों में भी होगी पेयजल व्यवस्था
Posted on 13 Dec, 2019 4:21 pm
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के विद्युत अनुपलब्धता एवं कम वोल्टेज से प्रभावित क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना के लिए एक करोड़ 35 लाख 43 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत देवभोग के मुंगझर-बुधुपारा ग्राम में 19 लाख 99 हजार, गंगराजपुर-चिंगराभाठा में 19 लाख 91 हजार, दबनई में 19 लाख 84 हजार, खवासपारा में 19 लाख 63 हजार, ग्राम कोसमकानी में 19 लाख 52 हजार, धुंगियामुड़ा में 18 लाख 14 हजार और ग्राम सरगीबहली में 18 लाख 40 हजार की लागत से सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़