Posted on 03 Oct, 2021 3:13 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रातः निवास पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरिद्वार के डॉ. चिन्मय पंड्या ने सौजन्य भेंट की।

डॉ पंड्या को मध्यप्रदेश शासन द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर एक भव्य समारोह में वर्ष 2019 के किए राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री पंड्या सम्मान ग्रहण करने के उद्देश्य से भोपाल प्रवास पर आए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार की शाम रविंद्र भवन में श्री पंड्या को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज भेंट के दौरान डॉ. चिन्मय पंड्या ने संस्था की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रकल्पों के बारे में बताया ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ पंड्या को मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपन्न गतिविधियों, शहीदों के स्मरण और हाल ही में 17 सितंबर से प्रारंभ जनकल्याण और सुराज अभियान की भी जानकारी दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश