Posted on 07 May, 2020 6:35 pm

प्रदेश के वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के द्वारा आज दोपहर को ली गई वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के दौरान आज जिले के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से राहत के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु कुल पांच लाख एक हजार 493 रूपए के चेक वीडियो काॅन्फें्रसिंग कक्ष में भेंट किए। वी.सी. के अंत में प्रभारी मंत्री श्री लखमा के समक्ष वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाना ने विभिन्न दानदाताओं की ओर से 04 लाख 3 हजार 493 रूपए तथा नगरपालिक निगम के महापौर श्री विजय देवांगन ने नगर के पांच दानदाताओं की ओर से 98 हजार रूपए के चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल को सौंपे। प्रभारी मंत्री ने जिले के दानदाताओं की प्रशंसा करते हुए आगे भी लोगों की सहायता के लिए आगे आकर हरसंभव मदद करने की बात कही तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर, निगम के सभापति श्री अनुराग मसीह, धमतरी के पूर्व विधायक श्री हर्षद मेहता सहित एसपी श्री बी.पी. राजभानू, डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, आयुक्त नगर निगम श्री आशीष टिकरिहा, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री डी.के. तुर्रे सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़